कांग्रेस ने एक साल, प्रदेश खुशहाल का नारा दिया, बोले- अगले एक महीने में आम जनता को बताएंगे उपलब्धियां
मुख्यमंत्री कमलनाथ के जन्मदिवस पर केक कटा, ब्लड डोनेशन कैंप लगाए गए
भोपाल. मुख्यमंत्री कमलनाथ के 73वें जन्मदिन पर सोमवार को कांग्रेस ने सरकार का रिपोर्ट कार्ड जारी किया। कांग्रेस ने सरकार के एक साल पूरे होने से पहले पीसीसी दफ्तर में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में 'एक साल प्रदेश खुशहाल' का नारा देकर सरकार की उपलब्धियां गिनाई।
कांग्रेस ने दावा किया कि सत्ता संभालने के साथ ही मिली चुनौतियों से निपटते हुए कमलनाथ सरकार ने हर वर्ग को खुश करने का काम किया है। इसके साथ ही पार्टी अगले महीने 17 दिसंबर को एक साल पूरे होने पर प्रदेश भर में वचनपत्र लेकर जाएगी और लोगों को वचनों को पूरा करने वाली कमलनाथ सरकार की उपलब्धियां गिनाएगी। इसकी शुरुआत आज से ही शुरू हो गया है।
एक साल का रिपोर्ट कार्ड जारी करते हुए कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रभाष शेखर ने कहा है कि एक साल में सरकार ने हर वर्ग को खुश करने का काम किया है। पार्टी का दावा है कि सरकार ने किसानों की कर्जमाफी, बिजली बिल कम करने, निवेश को प्रोत्साहित करने, राईट टू हेल्थ और राइट टू वाटर जैसे निर्णय लिए और उस पर अमल किया है।
कांग्रेस ने प्रदेश के शहरों में मेट्रो से लेकर शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने की जानकारी दी। प्रभाष शेखर ने कहा कि आगामी विधानसभा के शीतकालीन सत्र में सरकार के एक साल का ब्यौरा पेश किया जाएगा।
भाजपा ने कहा- योजनाओं का लाभ किसे मिला
सीएम कमलनाथ के जन्मदिन के मौके पर कांग्रेसियों ने केक काटकर और ब्लड डोनेशन कैंप लगाकर सरकार का बखान भले किया हो लेकिन विपक्षी दल भाजपा ने इन दावों को खोखला बताया है। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता लोकेंद्र पाराशर ने सरकार से पूछा है कि सरकार की योजनाओं का लाभ किसे मिला, उनके नाम सार्वजनिक किए जाएं।