भोपाल / इज्तिमा के लिए 20 से 26 नवंबर तक... नादरा बस स्टैंड के बजाय आईएसबीटी से चलेंगी बसें Ijtima 2019

भोपाल। इज्तिमा के चलते पब्लिक ट्रांसपोर्ट के आवागमन में कुछ परिवर्तन किए गए हैं। 20 नवंबर से 26 नवंबर नादरा बस स्टैंड की बजाय आईएसबीटी से बसें संचालित होगी।



यह निर्णय ट्रैफिक पुलिस ने रविवार को नादरा बस स्टैंड से चलने वाली बसों के ड्राइवरों और बस संचालकों से बैठक कर लिया है। इसके अलावा हमीदिया रोड पर बसों समेत अन्य भारी वाहनों के संचालन पर रोक रहेगी। एएसपी ट्रैफिक प्रदीप सिंह चौहान के अनुसार इस बार ट्रैफिक को व्यवस्थित करने के लिए शहर के एंंट्री पाइंट पर ट्रैफिक परिवर्तन के पोस्टर और फ्लैक्स लगाएं जाएंगे। इससे ईटखेड़ी जाने वाले रूट पर सिर्फ इज्तिमा में शामिल होने वाले लोग ही जाएं। गौरतलब है कि नादरा बस स्टैंड से विदिशा, बैरसिया, रायसेन, ग्यारसपुर और सीहोर के लिए बसें चलती हैं।


आपे, मैजिक में ज्यादा किराया लिया तो परमिट होगा रद्द
एएसपी चौहान ने बताया कि आपे, मैजिक और ऑटो चालकों के खिलाफ शिकायतें आ रही हैं। अगर यह तय किराए और तय सीमा से अधिक यात्री बैठाते हैं, तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। ऐसे वाहन चालकों के परमिट रद्द किए जाएंगे। किराया अधिक लेने, जाने से मना करने और तय सीमा से अधिक यात्री बैठाने की शिकायत यात्री ट्रैफिक पुलिस के हेल्प लाइन नंबर-0755-2443850 पर कर सकते हैं।


Popular posts
राज्यपाल श्री लालजी टंडन से विधानसभा अध्यक्ष श्री एन.पी. प्रजापति ने आज राजभवन में शिष्टाचार भेंट की। विधानसभा अध्यक्ष ने राज्यपाल से सम-समायिक विषयों पर चर्चा की।
Image
मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने नगरीय निकाय के अध्यक्षों को संबोधित किया। इस दौरान नगरीय विकास और आवास मंत्री श्री जयवर्द्धन सिंह उपस्थित थे।...
Image
<no title>
Image
किसानों को मानक स्तर के खाद-बीज उपलब्ध कराएं - ऊर्जा मंत्री ;; नर्मदा महोत्सव और नर्मदा कुंभ को पर्याप्त वित्तीय मदद् दिलाने के प्रयास -वित्तीय मंत्री
Image