भोपाल। मिसरोद थाना क्षेत्र में 52 दिन पहले फांसी लगाकर खुदकुशी करने वाली बीए छात्रा के साथ ज्यादती हुई थी। सीहोर के बकतरा गांव में रहने वाला उसका प्रेमी शादी का झांसा देकर उसके साथ ज्यादती कर रहा था। खुदकुशी से पहले भी आरोपी ने छात्रा के साथ ज्यादती की थी।
इसका खुलासा छात्रा की पीएम रिपोर्ट से हुआ है। मिसरोद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ खुदकुशी के लिए उकसाने और ज्यादती का केस दर्ज कर लिया है।
मूलत: सीहोर निवासी 20 वर्षीय छात्रा यहां मिसरोद थाना क्षेत्र में किराए का मकान लेकर रहती थी। टीआई निरंजन शर्मा ने बताया कि छात्रा करीब दो साल पहले यहां आई और बीए की पढ़ाई के साथ-साथ ब्यूटीशियन का कोर्स भी कर रही थी। बीती 26 सितंबर की शाम उसने कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी थी।
ये कदम उठाने से पहले छात्रा ने अपने प्रेमी सुरजीत उर्फ सुजीत चौहान को एक वीडियो भेजा था। इसमें वह रोते हुए गले में फंदा डाले नजर आ रही है। ये बात दोस्त ने छात्रा के भाई को बताई, लेकिन जब तक परिजन कुछ करते, इससे पहले ही छात्रा की मौत हो चुकी थी।
एफएसएल रिपोर्ट से खुलासा
एफएसएल से हाल ही में मिली रिपोर्ट में छात्रा के साथ खुदकुशी के कुछ समय पहले ही ज्यादती की पुष्टि हुई। मां ने अपने बयान में बताया कि सुरजीत ने शादी का झांसा देकर उसके साथ ज्यादती की है और अब अपने वादे से मुकर गया है। इससे आहत होकर छात्रा ने फांसी लगा ली। जांच में मिले तथ्यों के आधार पर पुलिस ने सुरजीत के खिलाफ खुदकुशी के लिए उकसाने और ज्यादती का केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया है।